श्री ज्वालपा देवी मंदिर समिति
श्री ज्वालपा देवी मंदिर समिति, ज्वालपा धाम, निकट- पाटीसैण, पौड़ी गढ़वाल की स्थापना शारदीय नवरात्रि (19 अक्टूबर) सन 1969 में की गई थी। आरम्भ में इस समिति के तीन उद्देश्य निर्धारित किये गए- 1. धाम पर यात्री सुविधाओं का निर्माण, 2. संस्कृत शिक्षा के लिए विद्यालय की स्थापना तथा 3. वैदिक परंपरा पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर अपनी सनातन संस्कृति व लोकसंस्कृति के प्रति लोगों में जागृति पैदा करना, विकसित करना। इस क्रम में निम्नलिखित कार्य समिति ने अपने हाथ लिए- ज्वालपाधाम में पवित्र नाबालका नदी के तटों का सौंदर्यीकरण, ज्वालपा देवी धाम का विकास व जीर्णोद्धार, आस्था स्थल का धार्मिक व आस्तिक विकास, यात्रियों की सुविधाओं के लिए अतिथि शालाओं/धर्मशालाओं का निर्माण, संस्कृत शिक्षा व्यवस्था, छात्रावास, आधुनिक शिक्षा, के लिए निशुल्क व्यवस्था करना। धाम को लोक आस्था और लोकसंस्कृति के अनुरूप विकसित करना। इन कार्यों के लिए माँ ज्वालपा के प्रति श्रद्धा और भक्ति रखनेवाले भक्तों, निष्ठावान व्यक्तियों, संस्थाओं, सरकारी व गैरसरकारी निकायों से लोकहित के लिए सुझाव व सहयोग धनराशि प्राप्त करना। इस वेबसाइट के माध्यम से माँ ज्वालपा के भक्तगणों तक संपर्क स्थापित करना। माँ ज्वालपा के भक्तों को ज्वालपा धाम में धार्मिक और आध्यात्मिक सुख के साथ साथ उन्हें अपनत्व भी मिल सके इसके लिए अनुकूल वातावरण का निर्माण करना।
संस्कृत विद्यालय
अध्यापक निवास मंदिर समिति द्वारा वर्ष 1974-75 में किया गया। पाकशाला-विद्यार्थी भोजनालय का निर्माण वर्ष 1974-75 में मंदिर समिति द्वारा किया गया। विद्यालय भवन (प्रथम) का निर्माण वर्ष 1977-78 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी गयी आर्थिक सहायता और मंदिर समिति के आर्थिक सहयोग से किया गया। विद्यालय भवन (द्वितीय) इस भवन का निर्माण मंदिर समिति द्वारा वर्ष 1980-81 में किया गया। मिलन केंद्र- इस केंद्र के निर्माण के लिए एस एस बी पौड़ी की आर्थिक सहायता मिली। लघु क्रीड़ास्थल के निर्माण के लिए एस एस बी पौड़ी ने आर्थिक सहायता प्रदान की। संस्कृत विद्यालय का छात्रावास का निर्माण समिति के संपोषकों और दानदाताओं के आर्थिक सहयोग से वर्ष 1992-93 में किया गया।
आप ज्वालपाधाम मंदिर के लिए अपनी सामर्थ्य अनुसार दान करके इसके प्रचार प्रसार के लिए सहयोग करे।
ज्वालपा देवी थपलियालों, कफोला बिष्टों, रावतों, नेगियों और गुसाइयों की कुलदेवी है। लंबे समय तक थपलियाल ज्वालपा देवी के पुजारी रहे। कालांतर में अणथ्वाल ब्राह्मणों को पुजारी होने का अवसर मिला और वे इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।
माँ ज्वालपा में अनन्य श्रद्धाभाव रखने वाला व्यक्ति बिना जाति, धर्म या लिंग का भेदभाव के समिति का साधारण सदस्य बन सकता है बशर्ते वह सनातन संस्कृति की उच्च नैतिक आचरण में आस्था रखता हो। सदस्यता के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन किया जाता है।
समिति द्वारा ज्वालपा धाम आनेवाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए समुचित अतिथिगृह व धर्मशालाएं तैयार करवाई गई हैं। किसी एक दिन में लगभग 125 लोगों के लिए ठहरने की आधुनिक सुविधाओं सहित व्यवस्था है। पूर्व सूचना हो तो भोजन की व्यवस्था भी उपलब्ध हो जाती है।
1 जुलाई सन 1973 में श्रीज्वालपाधाम संस्कृत विद्यालय की स्थापना गुरुकुल पद्धति के अनुरूप की गई। प्रथमा कक्षा से संस्कृत शिक्षा का श्रीगणेश हुआ। 1974 में इस विद्यालय को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी ने मान्यता प्रदान की।
कार्यकारिणी वर्ष 2021 से 2023
डॉ. जे. पी चंद्रा
मोबाइल नंबर: +91 9759060006
निवास: रुद्रपुर
डॉ. चंडी प्रसाद थपलियाल
मोबाइल नंबर: +91 9868707299
निवास: दिल्ली
कर्नल शांति प्रसाद थपलियाल (से.नि.)
मोबाइल नंबर: +91 9873828235
निवास: नोएडा, उत्तर प्रदेश
श्री विजय कुमार चंद्रा
मोबाइल नंबर: +91 9337386147
निवास: देहरादून, उत्तराखंड।
श्री शिवदयाल बौंठियाल
मोबाइल नंबर: +91 9012099996
निवास: दुगड्डा (गढ़वाल)
श्री रमेश चंद्र थपलियाल
मोबाइल नंबर: +91 9582821836
निवास: दिल्ली
श्री उमेश नौडियाल
मोबाइल नंबर: +91 9818407873
निवास: दिल्ली
श्री वासवानंद खंतवाल
मोबाइल नंबर: +91 9759103161
निवास: कोटद्वार
श्री पार्थसारथि थपलियाल
मोबाइल नंबर: +91 9318362756
निवास: ग्रेटर नोएडा (एनसीआर)
श्री अनिल चमोली
मोबाइल नंबर: +91 9837229666
निवास: कोटद्वार (गढ़वाल)
कैप्टन प्रेमलाल खंतवाल
मोबाइल नंबर: +91 9760918044
निवास: कोटद्वार (गढ़वाल)
श्री नागेंद्र थपलियाल
मोबाइल नंबर: +91 9899225525
निवास: नोएडा
श्री वीरेंद्र मैठाणी
मोबाइल नंबर: +91 9910267494
निवास:दिल्ली
श्री मुकुल थपलियाल
मोबाइल नंबर: +91 9811147004
निवास: दिल्ली
श्रीमती सरोज थपलियाल
निवास: नोएडा
श्री सत्यप्रकाश थपलियाल
मोबाइल नंबर: +91 9625101798
निवास: कोटद्वार
श्री पवन नौडियाल
मोबाइल नंबर: 9557127020
श्री सुशील कोटनाला
मोबाइल नंबर: 9818187478
निवास: ग्रेटर नोएडा (एनसीआर)
श्री ज्वालपा देवी मंदिर समिति, ज्वालपाधाम, निकट-पाटीसैण, पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड पिन- 201008 (भारत)
+91 9899723154
trust@jwalpadham.com