ज्वालपा धाम की स्थिति व यातायात संसाधन

ज्वालपा धाम की स्थिति व यातायात संसाधन

 

ज्वालपा देवी धाम उत्तराखंड के पौड़ी जिले में कफोल स्यूं पट्टी में एक पावन स्थान है। इस धाम को सिद्ध पीठ कहा जाता है। पुलोम पुत्री शची की मनोकामना पूर्ण करने के लिए कसहेतर की अधिष्ठात्री देवी पार्वती ने ज्वाला रूप में प्रकट होकर शची को दर्शन दिए। इस कारण देवी के प्राकट्य रूप को दीप्त ज्वालेश्वरी कहा जाने लगा। यह दीप्तजवालेश्वरी ही ज्वालपा देवी है, जिनका मंदिर यहां स्थापित है। इस जगह का नाम अमकोटी भी रहा और ज्वालपा सेरा भी है। यह स्थान मेरठ से पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 534 पर सतपुली और पौड़ी के मध्य है। निटस्थ रेलवे स्टेशन कोटद्वार है। कोटद्वार से ज्वालपाधाम तक 73 किलोमीटर की दूरी और निकटस्थ हवाई अड्डा जौलीग्रांट से 135 किलोमीटर की दूरी पर है। कोटद्वार से बस, टैक्सी या निजी वाहन से यात्रा की जा सकती है। ऋषिकेश से देवप्रयाग, व्यासघाट-बांघाट व सतपुली मार्ग भी उत्तम है। ऋषिकेश से यह दूरी लगभग 100 किलोमीटर है। सतपुली से 20 किलोमीटर और पौड़ी से 34 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

 

ज्वालपा देवी धाम राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 534  (नजीबाबाद-पौड़ी) पर कोटद्वार से 73 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पूर्वी छोर से गढ़वाल में प्रवेश का मुख्य स्थान कोटद्वार है। पौड़ी जिले में एक मात्र

रेल हेड है कोटद्वार। यहां से पर्वतीय अंचल की यात्रा के लिए बस/ टैक्सी मिल जाती हैं। ऋषिकेश से सड़कमार्ग से ज्वालपा धाम तक की दूरी 135 किलोमीटर है। ऋषिकेश से कुछ ही दूरी पर देहरादून जिले में जौलीग्रांट हवाई अड्डा है। जौलीग्रांट से ज्वालपा देवी की दूरी 150 किलोमीटर है। देवप्रयाग से यह दूरी लगभग 55 किलोमीटर है, पौड़ी से 33 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। निकटस्थ हॉस्पिटल पौड़ी (जिला मुख्यालय) 33 किलोमीटर और सतपुली से 5 किलोमीटर की दूरी पर हंस फाउंडेशन के अत्याधुनिक बड़ा हॉस्पिटल है। आवश्यक वस्तुएं ज्वालपा धाम की दुकानों में मिल जाती है। पाटीसैण बाजार 4 किलोमीटर और सतपुली बाज़ार 20 किलोमीटर की दूरी पर हैं।